देहरादून//रायपुर
आज जनपद देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत द्वारा विद्वान, मृदुभाषी, ईमानदार, सख्त एवं कड़क प्रशासक और विद्यार्थियों के हितेषी अध्यापक सरदार रविंदर सिंह सैनी को शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सरदार रविंदर सिंह सैनी एक बेहतरीन खेल शिक्षक हैं, जिनका खेल के प्रति गहरा लगाव है। उनके इस समर्पण के कारण उनके प्रशिक्षित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि वे न केवल खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं, बल्कि उनके खर्चों का भी वहन स्वयं करते हैं। इसके साथ ही, वे जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं।
सरदार सैनी जिस भी विद्यालय में रहे, वहां छात्रों और अभिभावकों के प्रिय बने रहे। उन्होंने जूनियर कक्षाओं में अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान पढ़ाया, जबकि इंटर की कक्षाओं को भूगोल और अर्थशास्त्र में मार्गदर्शन दिया। उनके विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम हासिल किए और अपने स्कूल एवं शिक्षकों का नाम रोशन किया।
सरदार सैनी की इसी निष्ठा और समर्पण के चलते उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ, जो शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं का प्रमाण है।