देहरादून//रायपुर//सौड़ा सरोली
विकासखंड रायपुर की ग्राम पंचायत *सौड़ा सरोली के ग्राम प्रधान प्रवेश कुमेड़ी जी ने कहा कि अपनी ग्राम पंचायत की जनता के विकास कार्यों के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और हर समय तत्पर रहेंगे। *विदित हो कि ग्राम प्रधान श्री प्रवेश कुमेड़ी जी के* प्रयासों से ग्राम पंचायत में आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार लगभग ढाई करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से सौड़ा सरोली ग्राम पंचायत के लगभग साढ़े चार किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण किया जाना है। स्थानीय जनता ने ग्राम प्रधान जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भूरि – भूरि प्रशंसा की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
*ग्राम प्रधान जी द्वारा कराए गए कुछ बड़े कार्य-*
1- सौड़ा सरोली के पर्वतीय भाग सरोली गांव में लगभग दो किलोमीटर रोड कटिंग का कार्य।
2- वन विभाग की स्वीकृति लेकर लगभग 800 मीटर सीसी मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया।
3-ग्रामीण हाट का निर्माण कार्य।
4-अमृत सरोवर , एवं कैंटीन का निर्माण करवाया गया।
5.पेय जल हेतु बड़े टैंक का निर्माण कार्य।
6-बी.एल.ओ. सेंटर का निर्माण करवाया गया।
7-20 वर्षों से सौड़ा सरोली *बारात घर में चल रहे सरस्वती शिशु मंदिर* भूमि दिलवाले व भवन निर्माण करवाने में सहयोग।
8-कई किलोमीटर के ग्रामीण लिंक मार्ग का निर्माण कार्य।
9- स्वच्छता के लिए कूड़ा वाहन की व्यवस्था।
10-सन 2022 में मुख्यमंत्री जी से निवेदन करके *सौड़ा सरोली में 4.5 किलोमीटर रोड की घोषणा , एवं 2024 में लगभग 2 करोड़ 4 लाख 40000 की वित्तीय स्वीकृति।*
सैल्यूट! ग्राम प्रधान प्रवेश कुमेड़ी जी।