उत्तराखंड//देहरादून
लंबे समय के बाद एक बार फिर से वन अधिकारियों में भारी फेरबदल किया गया है डॉक्टर समीर सिन्हा को मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से हटाकर उन्हें उत्तराखंड कैंपा की जिम्मेदारी दे दी गई है तो वही कैम्पा मैं तैनात प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र को मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक बनाया गया है
और अपर प्रमुख वन संरक्षक कपीललाल को अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी के अलावा मुख्य वन संरक्षण पर्यावरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है ।अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा को मुख्य वन संरक्षण मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन उत्तराखंड देहरादून से कार्य मुक्त कर दिया गया है और श्रीमती मीनाक्षी जोशी जिन्हें केंद्रीय प्रति नियुक्ति से कार्य मुक्त होने के उपरान्त उत्तराखंड राज्य में कार्यभार संभालने हेतु मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन के अलावा मुख्य वन संरक्षण सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ उत्तराखंड देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। और श्री पी०के पत्रों को मुख्य वन संरक्षक/मुख्य परियोजना निदेशक उत्तराखंड वन संसाधन परियोजना (जायका) देहरादून के साथ मुख्य वन संरक्षक परिस्तिथिकी पर्यटन प्रचार एवं विस्तार तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड इको टूरिज्म विकास निगम एवम मुख्य वन संरक्षक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी बांस एवं रेशा विकास परिषद देहरादून का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है श्री राहुल को मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण मूल्यांकन आई०टी और आधुनिकरण देहरादून एवं मुख्य वन संरक्षक सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ, उत्तराखंड से मुख्य वन संरक्षक सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ उत्तराखंड अवमुक्त कर मुख्य वन संरक्षक वन उपयोग , एन०टी०एफ०पी और आजीविका देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और श्री धीरज पांडे को मुख्य वन संरक्षण कुमाऊं उत्तराखंड नैनीताल के साथ-साथ वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं व्रत अल्मोड़ा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तो वही वन संरक्षण उत्तरी कुमाऊं व्रत अल्मोड़ा से वन संरक्षक श्री कोको रोसे को अवमुक्त कर निदेशक राजाजी नेशनल पार्क बनाया गया है