भिलंगना(कोटी)
राजकीय इंटर कॉलेज कोटी अगुण्डा, विकासखंड भिलंगना, जनपद टिहरी गढ़वाल में आज नव प्रवेशित छात्र – छात्राओं का एवं उनके अभिभावकों का विद्यालय परिवार द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्रों एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उपेंद्र सिंह रावत जी और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश कंडारी जी द्वारा संबोधित किया गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, शिक्षक गिरीश चंद्र तिवारी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।