डोईवाला(अंकित तिवारी): शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर कॉन्सलिंग सैल और एससी कोचिंग सैल के तत्वावधान में, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी कार्यालय देहरादून के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्वरोज़गार के प्रभावशाली और लाभकारी क्षेत्रों के साथ-साथ अभियान्त्रिकी, चिकित्सा, शिक्षण, होटल प्रबंधन, प्रशासनिक सेवा, प्रबंधन, रक्षा सेवा, पुस्तकालय विज्ञान, जनसंचार, पर्यटन और सूचना प्रोद्योगिकी जैसे विभिन्न करियर विकल्पों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, रोजगार प्रयाग पोर्टल और विदेश रोजगार सेवा प्रकोष्ठ से संबंधित जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई।
इस अवसर पर सहायक सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी और उन्हें सही करियर का चुनाव करने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला में मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. पी. भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ रोजगार परक सोच भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य के रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। जो विद्यार्थी अभी से अपने करियर की दिशा में स्पष्ट दृष्टिकोण रखेंगे, वे भविष्य में सफलता की ऊंचाइयों को छुएंगे।” उन्होंने विद्यार्थियों को अभी से रोजगार परक सोच विकसित करने की प्रेरणा दी।
करियर काउंसलिंग सैल के संयोजक डॉ अफ़रोज़ इक़बाल ने अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को करियर योजना और रोजगार के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी पंचोला द्वारा किया गया, इस दौरान डॉ पूरण सिंह खाती, डॉ कुंवर सिंह, डॉ सतीश पंत और डॉ किरन जोशी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।