कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी) – डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में 30 सितंबर 2024 को एक मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य युवा मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराना था।
शिविर में नगर पालिका कर्णप्रयाग की बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती पुष्पा देवी और मनोहर पुरोहित ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने और मतदाता रजिस्टर में पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र वितरित किए। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर आवेदन पत्र भरे।
महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता क्लब द्वारा छात्रों को मतदान के महत्व, मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया, और मतदाता पहचान पत्र बनाने की आवश्यकता पर जानकारी दी गई। छात्र कैंपस एंबेसडर मनीष और छात्रा कैंपस एंबेसडर दिया ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और इसे सफल बनाने में योगदान दिया।
शिविर की नोडल अधिकारी डॉ. कविता पाठक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लोकतंत्र को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को मतदान के महत्व और जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एन. खाली ने कहा, “मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान एक महादान है और यह देश के विकास में योगदान देने का सर्वोत्तम तरीका है।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. मदन शर्मा, और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने मतदाता पहचान पत्र के लिए पंजीकरण करवाया, जिससे युवा मतदाताओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ी।