कर्णप्रयाग, चमोली (अंकित तिवारी) – डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मदन लाल शर्मा ने रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी सेवा भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदान के महत्व पर विस्तृत चर्चा हुई।
वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि इससे शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ ने डॉ. शर्मा और अन्य चार विद्यार्थियों को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।प्रो० तलवाड़ ने कहा कि रक्तदान एक जीवनदायिनी सेवा है, जो न केवल जरूरतमंदों की जान बचाती है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने और स्वैच्छिक सेवा के प्रति प्रेरणा जगाने का प्रयास किया गया है।
महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने बताया कि इस प्रकार के स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन भविष्य में भी महाविद्यालय में समय-समय पर किया जाता रहेगा, ताकि छात्रों में समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़े।