कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी) – डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग, चमोली के भूगोल विभाग में एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एन. खाली, विभाग प्रभारी डॉ. आर.सी. भट्ट, डॉ. भालचन्द्र सिंह नेगी, डॉ. नेहा तिवारी पाण्डेय और डॉ. नरेंद्र पंघाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
प्राचार्य डॉ. बी.एन. खाली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में आपसी सौहार्द और मेलजोल बढ़ता है, जिससे उनका समग्र विकास होता है। विभाग प्रभारी डॉ. आर.सी. भट्ट ने प्राचार्य और अन्य प्राध्यापकों का धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फ्रेशर्स पार्टी जैसे आयोजनों से नए छात्रों को न केवल परिचय मिलता है बल्कि यह एक अवसर होता है जिसमें वे अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं और अपनी कमजोरियों को सुधार सकते हैं।
डॉ. बी.सी.एस. नेगी ने छात्रों को अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। फ्रेशर्स पार्टी के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से गीत, संगीत, नृत्य, स्वरचित कविताएं, सामान्य ज्ञान, कुर्सी दौड़, और पेपर डांस जैसे टास्क शामिल थे। इन प्रतिस्पर्धाओं के आधार पर सचिन कुमार को मिस्टर फ्रेशर्स और रिया को मिस फ्रेशर्स चुना गया। निर्णायक मंडल ने उन्हें इस खिताब के योग्य घोषित किया, और एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने उन्हें ताज और पुरस्कार भेंट किए।
इस अवसर पर भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. नेहा तिवारी पाण्डेय, डॉ. नरेंद्र पंघाल, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. इन्द्रेश कुमार पाण्डेय, श्री एस.एल. मुनियाल, जे.एस. रावत और मुकेश कण्डारी सहित एम.ए. तृतीय और प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र राहुल धुनियाल द्वारा किया गया।