रायपुर बड़ासी: इन दिनों जहां पूरे भारत में गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं तो वहीं बड़ासी ग्रांट में भी “शिवशक्ति कीर्तन मंडली” भी गणपति महोत्सव की तैयारियों में जुटी हुई है।
गणेश चतुर्दशी मंगलवार दिनांक 19 सितंबर से शुरू हो रहे पांचवें विशाल गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। कार्यक्रम के अनुसार 19 सितंबर को गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी उसके बाद 19 सितंबर से 26 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक और रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कीर्तन भजन एवं आरती की जाएगी और दिनांक 26 सितंबर को सभी गणपति भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है।
तत्पश्चात गणेश विसर्जन का कार्यक्रम होगा जिसमें विशाल रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ासी ग्रांट से धनियाडी सॉन्ग नदी तक गाजे बाजे के साथ प्रस्थान कर वहीं नदी में गणपति विसर्जन होगा।
कार्यक्रम का आयोजन दिनेश चुनारा जी के आवास पर शिव शक्ति कीर्तन मंडली द्वारा किया जा रहा है। जिसमें कीर्तन मंडली के सभी कार्यकर्ता रेनू चुनारा,मंजू चोपड़ा,बॉबी धीमान,राजबाला आर्य,रजनी देवी,किरण लता, और गोदावरी देवी गणपति महोत्सव को भव्य बनाने में जुटे हुई है।