देहरादून/भोपालपानी (अंकित तिवारी) – उत्तराखंड में आयोजित भारत स्काउट गाइड के रोवर-रेंजरों के लिए पांच दिवसीय निपुण शिविर में प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ अपनी निपुणता को निखारने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत प्रातः 6:30 बजे से हुई, जिसमें सभी रोवर-रेंजरों को ‘बीपी सिक्स’ अर्थात शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेडेन पावेल द्वारा बताए गए 6 प्रकार के व्यायाम कराए गए। यह अभ्यास लीडर ऑफ द इवेंट प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
शिविर में विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रतिभागियों ने गांठ बांधने से लेकर शिविर अग्नि तक का परीक्षण दिया। टीम लीडर डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी ने शिविर अग्नि की परीक्षा ली, वहीं डॉ. शीतल देशवाल ने प्रार्थना और भारत स्काउट झंडा गीत की परीक्षा का संचालन किया। डॉ. अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी ने रोवरों को झंडे की जानकारी से अवगत कराया और उसकी परीक्षा ली गई।
इसके अलावा, डॉ. सुनीता मेहता और डॉ. तबस्सुम जहाँ ने नियम, प्रतिज्ञा और आंदोलन से संबंधित परीक्षाएं लीं। डॉ. नीतू बलूनी, डॉ. चंद्रकला और श्रीमती गायत्री साहू ने पायनियरिंग की परीक्षा ली, जिसमें प्रतिभागियों को शिविर निर्माण और अन्य तकनीकी विधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ. जगमोहन सिंह नेगी ने प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान विधि, प्रथम और द्वितीय सोपान की परीक्षाएं लीं और दिशा सूचक की जानकारी दी।
शिविर में वीरेंद्र सिंह बिष्ट, स्काउट-एलटी और प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने रोवर और रेंजरों को संबोधित किया और उन्हें उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।