उत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षा

कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया

टिहरी//चम्बा//नागणी//

राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों ने पूर्ण उत्साह एवं सहभागिता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इसी के साथ विद्यालय में भोजन की व्यवस्था राजन , शिवम , प्रियांशु, हिमांशु , साहिल , आयुष अभिषेक द्वारा की गई। इसके अलावा टेंट की व्यवस्था अनिरुद्ध , अरमान , आयुष भंडारी, प्रवीन डबराल, गौतम और उनकी टीम के द्वारा की गई। साथ ही मंच की सजावट कुमारी पूजा, शीतल , सिमरन तनीषा , स्नेहा , प्रियांशी , अनीशा , राखी , अनामिका , हस्ती, कुसुम , प्रीति , अंजली ने पूर्ण सहभागिता के साथ की।

कार्यक्रम में मंच संचालन प्रियांशु कुमारी तनीषा और अनीशा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री राजेश अग्रवाल द्वारा की गई।
कार्यक्रम के मिस एवं मिस्टर फेयरवेल कुमारी रितिका ,कशिश और नवीन रहे। इस अवसर पर कक्षा 12 के छात्रों को उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। और इसी के साथ मंच पर छात्रों ने अपने विचार भी प्रस्तुत किए।

इसके पश्चात कक्षा 12 के छात्रों एवं प्रधानाचार्य महोदय द्वारा केक काटकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। सभी छात्रों एवं विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को भोजन के साथ-साथ मिष्ठान वितरण भी किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों द्वारा अपने जूनियर छात्रों का मार्गदर्शन भी किया गया। अंत में कक्षा 11 के भैया बहिनों एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा कक्षा 12 के भैया बहिनों को आगामी परिषदीय परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई और इसी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button