देहरादून,साहिया(अंकित तिवारी): एस.एम.आर. जनजातीय पी.जी. कॉलेज, साहिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में एक शपथ और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष, रिंकूदास भारती ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने सत्य, अहिंसा, और सत्याग्रह के सिद्धांतों के माध्यम से विश्व को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने भी महात्मा गांधी और शास्त्री जी के योगदान पर प्रकाश डाला और उनके महान कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता और समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. शशिकला ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद महाविद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वीर योद्धा नन्तराम नेगी जी के शौर्यस्थल, कृषि मंडी, और खेल मैदान की सफाई की गई। कचरे का संग्रह कर उसका उचित निस्तारण किया गया, जिससे परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सदस्य अमित कोहली ने भी इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित सहायक प्राध्यापक डॉ. रीना राँगड़, डॉ. चंद्रिका, प्रदीप कुमार, रेखा, आशा सिंह, वरुण प्रसाद सेमवाल, पूजा पांडेय, गंभीर सिंह, रितेश चौहान, मुकेश तोमर, और अन्य शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को याद करते हुए समाज में स्वच्छता और नैतिक जिम्मेदारी की भावना को जागरूक करने का एक सफल प्रयास रहा।