उत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

एम्स ऋषिकेश ने जीता सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब, दून मेडिकल का क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा

ऋषिकेश(अंकित तिवारी): अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग और इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजी (आई. एस.ए.) की ऋषिकेश शाखा द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में एम्स ऋषिकेश ने सर्वश्रेष्ठ खेल टीम का खिताब जीता। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज ने क्रिकेट मैच की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

इन खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन एम्स ऋषिकेश के खेल ग्राउंड में किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, ट्रैक रेस, रस्साकशी और म्यूजिकल चेयर जैसे खेल शामिल थे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, उत्तराखंड सोसायटी ऑफ एनेस्थीसिया (यूके.एस.ए) की अध्यक्ष डॉ. पारूल जिन्दल ने उद्घाटन करते हुए कहा कि एसोसिएशन से जुड़े हर सदस्य का उद्देश्य मित्रता और सद्भावना को बढ़ावा देने वाली इस खेल प्रतियोगिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने खेल स्पर्धाओं को टीम वर्क का एक बेहतरीन उदाहरण बताते हुए कहा कि यह मेडिकल छात्रों के लिए टीम वर्क को सफल साबित करने का एक शानदार अवसर है। आयोजन सचिव डॉ. वाई.एस. पयाल ने विभिन्न क्षेत्रों से आईं टीमों का स्वागत करते हुए सामाजिक सामंजस्य की भावना को बढ़ाने की बात कही।

प्रतियोगिता के सह आयोजन सचिव डॉ. मृदुल धर ने जानकारी दी कि इसमें एम्स ऋषिकेश, एचआईएमएस-एसआरएचयू, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, महंत इंद्रेश मेडिकल कॉलेज, और जीएमसी हल्द्वानी की टीमों ने भाग लिया। अंडर 18 में 5-12 वर्ष की आयु के बच्चों की टीमों ने दौड़ प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर संजय अग्रवाल, सह-आयोजन सचिव डॉ. प्रवीण तलवार, प्रोफेसर अजीत कुमार, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. गौरव जैन, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. दीपक सिंगला, डॉ. भावना गुप्ता, डॉ. रूमा ठाकुरिया, और डॉ. निकिता चौधरी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

इस प्रकार, खेलों के माध्यम से न केवल प्रतिस्पर्धा का माहौल बना, बल्कि स्वास्थ्य संस्थानों के बीच भाईचारे और सहयोग को भी बढ़ावा मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button