Disasterउत्तराखंडदेश-विदेशयूथशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करेगा एम्स ऋषिकेश का ’ट्रॉमा रथ’

- सप्ताहभर तक चलेगा एम्स का जन-जागरूकता अभियान

ऋषिकेश(अंकित तिवारी): सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए ट्रॉमा रथ रवाना किया गया है। यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें ट्रॉमा विभाग के हेल्थ केयर वर्कर कॉलेजों और अस्पतालों में जाकर लोगों को आघात चिकित्सा के प्रति जागरूक करेंगे।

इस अभियान की शुरुआत रविवार को एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक साइकिल रैली को भी रवाना किया। प्रो. सिंह ने बताया कि सड़कों पर वाहनों की अधिकता के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को दुर्घटनाओं को कम करने के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।प्रो. मीनू सिंह ने इस दिशा में ट्राॅमा विभाग द्वारा संचालित सप्ताह व्यापी जागरूकता कार्यक्रम को बहुलाभकारी बताया।

ट्रॉमा विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ ट्रॉमा सर्जन प्रो. कमर आजम ने इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि एम्स का ट्रॉमा रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जागरूकता फैलाने का काम करेगा। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. नीरज कुमार, डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. रूबी कटारिया ,ए.एन.एस महेश देवस्थले, अखिलेश उनियाल शशिकान्त, कादिर खान, मनोज, दिनेश लोहार सहित कई अन्य शामिल थे।

इस अभियान के अंतर्गत ट्रॉमा सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक यशकान्त बडोला और यूके से आए डॉ सेल्वा कुमार ने किया। शिविर में 30 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डॉ. गीता नेगी, ट्रॉमा के विभागाध्यक्ष डॉ. कमर आजम, डॉक्टर नीरज कुमार, डॉ रूबी कटारिया, सीएनओ रीता शर्मा, डीएनएस कमलेश बैरवा, दिनेश लुहार, दीपेंद्र नेगी, वरुण अश्वथि, राम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

इस दिन ट्रॉमा रथ ने डीएसबी स्कूल का दौरा भी किया, जहां ट्रॉमा विशेषज्ञों ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देकर दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय बताए। इस वर्ष के वर्ल्ड ट्रॉमा डे की थीम “वर्कप्लेस इंजरी प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट” रखी गई है।

इस प्रकार, एम्स ऋषिकेश का यह ट्रॉमा रथ अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button