उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता राजकीय इंटर कालेज दिउली में संपन्न हुई

पौड़ी गढ़वाल//यमकेश्वर

15,16 अक्तूबर उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार)द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता राजकीय इंटर कालेज दिउली में संपन्न हुई।


इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.नन्द किशोर गौड़,बतौर मुख्य अतिथि महंत मुकेश गिरि जी महाराज,क्षेत्र पंचायत सदस्य हरदीप सिंह कैंतुरा एवं कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक नागेन्द्र दत्त व्यास ने संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलन के साथ किया। मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि महंत जी का एवं शिक्षकों द्वारा समस्त आगंतुक जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों को बैच और शाल अलंकरण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम संयोजक श्री नागेन्द्र दत्त व्यास ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से आए हुए वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में बढ़ चढकर प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें संस्कृत नाटक,समूहगान,समूह नृत्य,वाद-विवाद,आशु- भाषण,श्लोकोच्चारण आदि में विजेता प्रतिभागी टीम अगले माह 13 एवं नवंबर को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक यमकेश्वर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नन्द किशोर गौड़, विभिन्न विद्यालयों से आए निर्णायक मंडल के शिक्षकगण तथा श्री देवराज सिंह रावत,प्रभाकर बाबुलकर, मुन्ना सिंह आदि के द्वारा विजेता छात्र छात्राओं की टीमों को नगद धनराशि और प्रमाणपत्र वितरित किए गए कार्यक्रम अध्यक्ष /प्रधानाचार्य द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम के सहयोगियों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम समन्वयक नागेन्द्र दत्त व्यास ने निर्णायक की भूमिका निभा रहे सभी शिक्षकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में ग्राम कोठार के प्रधान नीरज पयाल, प्रधान,धनंजय कपरुवाण प्रधान (आमड़ी)

उपेन्द्र सिंह पयाल (बी.डी.सी.) प्रतिनिधि, सत्य प्रसाद हर्षवाल प्रधान (उमड़ा) ध्यानपाल बिष्ट प्रधान (धमांध) आशीष कंडवाल प्रधान विनक ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शिक्षक श्री ज्ञान सिंह, हरीश चंद्र ईष्टवाल,संजय थपलियाल, रमेश सिंह, कठैत, उम्मेद सिंह, जगमल सिंह कर्णवाल, हरीश चंद्र पाठक, श्रीमती निशा काला, श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती कौर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक नागेन्द्र दत्त व्यास एवं आचार्य सन्तोष व्यास ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button