कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 2024-25 में डॉ. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग के छात्रों ने तीन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय ने संस्कृत नाटक एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समूहगान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्रों को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता से महाविद्यालय का गौरव बढ़ा है और वे आश्वस्त हैं कि छात्र जिला स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
भाषण में प्रतियोगिता में प्रज्ञा और शैलेष ने “आत्मनिर्भर भारतस्य विकासे संस्कृतदृष्टि आवश्यकी” विषय पर पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए। वहीं, बेरोजगारी पर आधारित नाटक, जिसमें अनुराग, मनीष, शैलेष, प्रज्ञा, सानिया समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।
समूह गान में निकिता, प्रियंका, दिया, उष्मिता, आकृति, काजल, रोहित और नीरज ने अपनी मधुर प्रस्तुति से सबका दिल जीता।