डोईवाला(अंकित तिवारी): शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के राजनीति विज्ञान विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विभाग द्वारा आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में महाविद्यालय ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।गौरतलब है कि 30 अगस्त को महाविद्यालय में युवा संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. पी. भट्ट की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र भसीन, उपाध्यक्ष, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, उत्तराखण्ड ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर भी छात्रों को बधाई दी है। इस प्रतियोगिता के आयोजन में नोडल अधिकारी डॉ. राखी पंचोला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनके निर्देशन में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. अंजलि वर्मा, डॉ. अफ़रोज़ इक़बाल, और पवन तिवाड़ी का विशेष सहयोग रहा। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का मूल्यांकन एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा किया गया, जिसमें महाविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
प्राचार्य प्रो. डी. पी. भट्ट ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर छात्र-छात्राओं और विभाग को शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।