उत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिकस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

“कबड्डी प्रतियोगिता में साहिया का दबदबा, जनजातीय पी०जी० कॉलेज बना खेल का केंद्र”

देहरादून(अंकित तिवारी) : सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पी०जी० कॉलेज, साहिया में श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की बहुप्रतीक्षित अंतर-महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ गरिमामयी तरीके से किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इसके बाद कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने पूरे माहौल में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।

मुख्य अतिथि चकराता विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह ने खेल ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। आयोजक महाविद्यालय के छात्र रितिक तोमर ने सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई, इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने विधिवत खेल आरंभ की घोषणा की।

महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, और सभी टीम प्रभारियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी को गर्व की बात बताया और सभी खिलाड़ियों को सफल प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दीं।

विकासनगर विधानसभा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने संध्या काल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में शिरकत की। उन्होंने सभी टीमों का स्वागत करते हुए अनुशासन के साथ खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।

क्रीड़ा प्रभारी रिंकूदास भारती ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग के मैच आयोजित किए गए। पुरुष वर्ग का पहला मैच साहिया कॉलेज और डीडी कॉलेज देहरादून के बीच हुआ, जिसमें साहिया की टीम विजयी रही। महिला वर्ग का पहला मुकाबला साहिया कॉलेज और पं० ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश के बीच खेला गया, जिसमें साहिया की महिला टीम ने जीत हासिल की। इस वर्ष प्रतियोगिता में कुल 31 टीमों ने पंजीकरण कराया है, जो 26 और 27 अक्टूबर तक चलेगी।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. पुष्कर गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि लंबे अंतराल के बाद कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागी कॉलेजों और आयोजन समिति को बधाई दी। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. हीरा डुंगरियाल, और विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक नितिन कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दयाराम चौहान, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेनू गुप्ता, और डॉ. रवि कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button