उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनमनोरंजनयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

“दिवाली का जश्न सेवा के साथ: उत्तराखंड में स्वच्छता और यातायात प्रबंधन अभियान”

उत्तराखंड(अंकित तिवारी): हर वर्ष दिवाली का त्योहार हमें न केवल प्रकाश और उल्लास का अनुभव कराता है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारियों और सामाजिक सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इस वर्ष, दिवाली के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) उत्तराखंड द्वारा आयोजित “दिवाली माय भारत वाली” और “दिवाली विद माय भारत” कार्यक्रमों ने इस भावना को और भी मजबूती दी है। 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक राज्य के छह जिलों—हरिद्वार, देहरादून, चमोली, काशीपुर, उत्तरकाशी, और बागेश्वर—में चल रहे इस कार्यक्रम में स्वच्छता, यातायात प्रबंधन और अस्पतालों में सेवा कार्य की अनूठी पहल की जा रही है।

स्वच्छता अभियान का यह कार्यक्रम न केवल बाजार क्षेत्रों को साफ रखने का कार्य कर रहा है, बल्कि यह आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। देहरादून में राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता द्वारा मालदेवता बाजार में स्वच्छता अभियान और राजकीय इंटर कॉलेज राजपुर रोड द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान, डीआईटी यूनिवर्सिटी द्वारा 28 अक्टूबर को दिलाराम चौक में यातायात प्रबंधन तथा 29 अक्टूबर को मैक्स हॉस्पिटल में जन-जन के साथ दिवाली कार्यक्रम के तहत सजावट व सेवा कार्य किया जाएगा।
हरिद्वार में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार द्वारा शंकराचार्य चौक हरिद्वार में, डी ए वी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर द्वारा लक्सर रोड, पुलिस चौकी, हाईवे पर यातायात पुलिस की सहायता से यातायात प्रबंधन में सहयोग किया जा रहा है। आर ओ जी डिग्री कॉलेज भगवानपुर द्वारा भगवानपुर बाजार में आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर द्वारा भगवानपुर बाजार एवं मेथाडिस्ट गर्ल्स डिग्री कॉलेज रुड़की द्वारा रुड़की बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय काशीपुर द्वारा राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में सेवा कार्य तथा मुख्य बाजार काशीपुर में स्वच्छता अभियान एवं राजकीय महाविद्यालय बाजपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में सजावट एवं स्वच्छता कार्य तथा भगत सिंह चौक बाजपुर में यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता द्वारा चैरिटेबल हॉस्पिटल नानकमत्ता में सेवा का कार्य तथा मुख्य बाजार नानकमत्ता में स्वच्छता हुआ यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है।

चमोली जिले में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर द्वारा गोपेश्वर बाजार में स्वच्छता अभियान राजकीय महाविद्यालय नंदा नगर घाट द्वारा मुख्य बाजार घाट में स्वच्छता अभियान तथा पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग द्वारा देवटोली बाजार कर्णप्रयाग में स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है।
उत्तरकाशी जिले में राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी द्वारा गोपेश्वर महादेव विश्वनाथ चौक एवं रामलीला ग्राउंड में स्वच्छता अभियान का कार्य तथा जिला अस्पताल उत्तरकाशी में सेवा का कार्य किया जा रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर पुरोला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में सजावट एवं सेवा का कार्य तथा छोड़खंड एवं पुरोला बाजार में यातायात प्रबंधन एवं स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है।बागेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर एवं राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही काफलीगैर के रासेयो स्वयंसेवियो द्वारा मुख्य बाजार में आमजन को पटाखों से सावधानी से भी अवगत कराया जाएगा।
ट्रैफिक नियंत्रण में भी स्वयंसेवी गरुड़ एवं काफलीगैर में पुलिस कर्मियों का सहयोग करेंगे।
बागेश्वर में राजकीय महाविद्यालय कांडा के रासेयो स्वयंसेवी अपने अपने गाँव में ग्रीन दीपावली मनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।यह पहल न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास कराती है, बल्कि यह एक साथ मिलकर काम करने का अनुभव भी प्रदान करती है।

इन कार्यक्रमों के सफल संचालन में व्यापार मंडल, चिकित्सालय प्रबंधन और यातायात पुलिस जैसे विभिन्न संगठनों का सहयोग महत्वपूर्ण है। यह सहयोग इस बात का प्रमाण है कि जब समाज एकजुट होता है, तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना संभव होता है।

डॉ. सुनैना रावत, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ने बताया की उत्तराखंड द्वारा इस कार्यक्रम की योजना और कार्यान्वयन की गई पहल वास्तव में सराहनीय है। यह कार्यक्रम न केवल दिवाली के पर्व को खास बनाता है, बल्कि यह सामाजिक सेवा के प्रति एक नई प्रेरणा भी प्रदान करता है।

इस दिवाली, हम सभी को चाहिए कि हम स्वच्छता, सेवा और एकता के इस संदेश को अपनाएं और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। “दिवाली माय भारत वाली” का यह अभियान हम सभी को याद दिलाता है कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

आओ, इस दिवाली हम सभी मिलकर एक उज्जवल, स्वच्छ और सामुदायिक भावना से भरी दुनिया का निर्माण करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button