चम्बा(अंकित तिवारी): राजकीय संस्कृत महाविद्यालय चम्बा में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 2024-25 का दो दिवसीय आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के छात्रों ने छः विभिन्न विधाओं में भाग लिया, जिनमें संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण, और श्लोकोच्चारण की प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गईं।
कनिष्ठ वर्ग में विभिन्न विधाओं में विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:
संस्कृत नृत्य: रा.उ.मा.वि. ओबरी प्रथम, न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला द्वितीय।
संस्कृत नाटक: राइका रानीचौरी प्रथम, राइका छापरधार द्वितीय।
समूहगान: न्यू टिहरी पैन्यूला प्रथम, राइका छापरधार द्वितीय।
आशुभाषण: राइका ठांगधार प्रथम, राइका पांगरखाल द्वितीय।
श्लोकोच्चारण: राइका पांगरखाल प्रथम, राइका बागी मठियाण गांव द्वितीय।
वरिष्ठ वर्ग के वाद-विवाद प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट श्री देव सुमन राइका चम्बा के छात्र प्रियांशी भण्डारी और दिव्यांशी थपलियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी द्वितीय और राइका गजा तृतीय स्थान पर रहे।
वरिष्ठ वर्ग के अन्य परिणाम:
संस्कृत समूह नृत्य: नरेन्द्र महिला विद्यालय बी पुरम प्रथम, अटल उत्कृष्ट श्री देव सुमन राइका चम्बा द्वितीय।
समूहगान: सेंट एंथोनी स्कूल ढुंगीधार प्रथम, राइका ढुंगीधार द्वितीय, नरेन्द्र महिला विद्यालय तृतीय।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इंद्रपाल परमार, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर चम्बा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री सोमवारी लाल सकलानी, श्री रामेश्वर प्रसाद सकलानी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा, श्री विजेंद्र उनियाल (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) और शुभम उनियाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ।
राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा की छात्राओं ने वैदिक मंगलाचरण, सरस्वती वंदना और स्वागत गान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। जनपद संयोजक शैलेन्द्र दत्त डोभाल ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के कार्यों की सराहना की और उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम को संचालित करने में खंड संयोजक इंद्रमोहन डोभाल, जिला संयोजक शैलेन्द्र दत्त डोभाल और विकासखंड के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राकेश बधानी और शैलेन्द्र दत्त डोभाल द्वारा किया गया।
खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब 12 और 13 नवम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।