रायपुर: ब्लॉक स्तर पर हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी की अंडर—19 टीम ने बाजी मार हासिल किया प्रथम स्थान
रायपुर ब्लॉक के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग की टीम राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी ने राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता को 25-9 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
19 वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी ने फाइनल में प्रवेश करते हुए उनका मुकाबला टीम राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता से हुआ टीम के सभी खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देख मैच आनंदित हो गया।
और इसी के साथ 25—9 से राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता को हराकर राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के कप्तान हिमांशु मनवाल रहे हिमांशु मनवाल की शानदार परफॉर्मेंस के चलते उनका selection नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए भी किया जा चुका है।
मैच को आगे बढ़ते हुए अंडर—17 वर्ग के फाइनल में सौडा सरोली और राजकीय इंटर कॉलेज थानों की भीड़त हुई जिसमें सोडा सरोली ने राजकीय इंटर कॉलेज थानों को हराकर बाजी मार दी और प्रथम स्थान हासिल कर लिया। और इसी के साथ अंदर 14 वर्ग के राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता ने अंदर 14 में राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी और राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली दोनों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए सरदार रविंदर सिंह सैनी राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी,श्री जयपाल नकोटी ब्लॉक खेल समन्वयक रायपुर,श्री विनय मोहन राणा, श्री राकेश गुसाई राजकीय इंटर कॉलेज सोडा सरोली,श्री सत्य दर्शन सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज गुजराडा,
श्री भूपेंद्र राणा राजकीय इंटर कॉलेज माल देवता,श्री राकेश मिश्रा राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा,श्री मुकेश नेगी राजकीय इंटर कॉलेज बुरासखंडा,
श्रीमती दीपमाला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायपुर,
श्रीमती सुमंगला पोखरियाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर,श्रीमती रेनू शर्मा राजकीय हाई स्कूल सिंधवाल गांव श्री सी०पी० डंडरियाल जी श्री गुरु राम राय नेहरू ग्राम ने विजेता टीम को बधाई और दूसरे स्थान पर रही टीमों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।