रायपुर//बड़ासी ग्रांट
बड़ासी ग्रांट में रामलीला का शुभारंभ होने पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री महेन्द्र नेगी (गुरुजी) ने कहा कि रामलीला का आयोजन केवल एक उत्सव नहीं है बल्कि रामलीला से हमें भाई-भाई से रिश्ता, पति-पत्नी का रिश्ता और मित्रता कैसे निभाई जाए यह सब सीखना चाहिए। श्री महेन्द्र नेगी (गुरुजी) ने कहा कि रामायण के पात्र हमें घर गृहस्थी का सुंदर पाठ पढ़ाते हैं। घर-घर में जब रामायण का पाठ होगा और गांव-गांव में रामलीला का आयोजन होगा तो निश्चित रूप से एक दिन देश में और विश्व में राम राज्य की स्थापना होगी। और रामलीला के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम प्रधान बड़ासी ग्रांट नितिन रावत जी ने ग्राम वासी और क्षेत्रवासियों से रामलीला का श्रवण करने और रामलीला के सभी पात्रों का उत्साह वर्धन करने की अपेक्षा की है।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी बड़ासी ग्रांट द्वारा छठवें रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ 4 नवंबर से हुआ। रामलीला कमेटी के संस्थापक स्वर्गीय श्री अमीचंद भारती जी उत्तराखंड के प्रख्यात कलाकार रहे हैं। उनकी स्मृति में बड़ासी ग्रांट में हर वर्ष रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
रामलीला कमेटी के संरक्षक श्री दयाल सिंह सोलंकी जी व श्री पूरन सिंह जी है। रामलीला का शुभारंभ श्रवण लीला, रावण का तप, कैलाश लीला, रावण अत्याचार राम जन्म, विश्वामित्र यज्ञ भंग, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार के साथ शुरू हुई।
रामलीला में आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र नेगी (गुरुजी) , श्री प्रकाश गौड़,समाजसेवक ,ग्राम प्रधान बड़ासी श्री नितिन रावत जी और समाज सेवक राहुल मनवाल जी ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला महोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश जी ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी भक्तों से रामलीला के श्रवण हेतु अधिक से अधिक संख्या में आने का अनुरोध भी किया।