रायपुर//थानों//बड़ासी ग्रांट
बड़ासी ग्रांट में हो रही रामलीला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत जी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रभुलाल बहुगुणा जी और समाज सेवक वीरेंद्र सेन्द्री जी ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।
इस मौके पर दर्शकों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी ने कहा कि आज के युग में राम बनना आसान नहीं है; हालांकि श्री राम के आदर्शों पर चलकर आदर्श जीवन जीना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जी सहित असंख्य आजादी के दीवानों ने हमें आजादी दिलाई क्योंकि उन्होंने जाति धर्म को दूर रखकर कार्य किया ।
इसी तरह महात्मा गांधी के प्रिय भजनों में एक ‘रघुपति राघव राजाराम’ माना जाता है। बताया जाता है कि सभाओं के दौरान बापू इसे बड़ी भावुकता के साथ गाया करते थे और सामाजिक भाईचारे का संदेश देते थे। महात्मा गांधी ने इस भजन में अपने हिसाब से कुछ परिवर्तन किए थे जो कि समाज को एकसूत्र में बांधने का संदेश देते थे।
आज की रामलीला में सीता फुलवारी ,रावण बाणासुर संवाद ,धनुष यज्ञ, परशुराम लक्ष्मण सवाद, आदि का मंचन किया गया।
और इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में रामलीला प्रेमियों ने प्रतिभाग किया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी बड़ासी ग्रांट के अध्यक्ष दिनेश जी, उपदेश चंद भारती, गणेश चंद भारती, रघुवीर जी, दयाल सिंह सोलंकी जी, ग्राम प्रधान नितिन रावत जी, आनंद मनवाल जी, श्रीमती रेनू चुनारा जी ने आम जनता से अनुरोध किया कि बड़ासी ग्रांट में आयोजित हो रही इस रामलीला में प्रतिदिन उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें एवं अपनी संस्कृति को संजोने के इस प्रयास में सहभागिता निभाएं।