रायपुर//थानों//बड़ासी
श्री आदर्श रामलीला कमेटी बड़ासी ग्रांट द्वारा आयोजित रामलीला के *तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा जी* और समाज सेवक राहुल मनवाल जी, नीरज मनवाल जी और कथा वाचक श्री विजेंद्र तिवारी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर *अश्वनी बहुगुणा जी ने सभी भक्तों से रामलीला में राम के* चरित्र को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा और रामलीला के सभी पात्रों का उत्साह वर्धन करने के लिए सभी भक्तों से भारी संख्या में आने का अनुरोध भी किया।
समाजसेवी राहुल मनवाल जी ने भी सभी भक्तों का धन्यवाद करते हुए रामलीला में आने की अपील की और दिनेश चुनारा जी ने बताया कि *राहुल मनवाल जी ने रामलीला में भक्तों को बैठने के लिए 40 गद्दे भेंट किए।* सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों की ओर से दिनेश चुनारा जी ने राहुल मनवाल जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
*कथावाचक श्री विजेंद्र तिवारी जी ने अपने संबोधन में आशीष वचनों से सभी भक्तों को नवाजा* और धार्मिक आयोजन के लिए श्री आदर्श रामलीला कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए भारी संख्या में भक्तों के आने पर उनका धन्यवाद अदा किया।
आज की रामलीला में *जहां मंथरा ने कैकेई के कान भरे तो वहीं कैकेई ने दशरथ से भरत को राजा बनाने और श्री राम को वनवास भेजने की मांग की।* इस मौके पर सभी भक्त विभोर होते दिखाई दिए। रामलीला के पात्रों ने भी जबरदस्त अभिनय कर भक्तों को मंत्र मुक्त किया।