रायपुर//थानों//बड़ासी
बड़ासी ग्रांट में हो रही रामलीला के चौथे दिन प्रभु भक्ति में केवट ने श्री राम के चरणों को धोकर उनका जल पिया और अपनी नाव से प्रभु राम को सागर पार कराया। *दूसरी ओर अयोध्या में पुत्र राम के वियोग में राजा दशरथ ने अपने प्राण त्यागे; जिससे पूरी अयोध्या में शोक की लहर दौड़ पड़ी।* उधर जब भरत को राम के वन गमन का पता चला तो प्रभु श्री राम को ढूंढने वन की ओर दौड़ पड़े।
*इस मौके पर रामलीला में आई मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान पिंकी रावत, ग्राम प्रधान भोपाल पानी ममता देवी, प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र सोलंकी, अध्यापक मंजीत सिंह सोलंकी, बिशन सिंह सोलंकी जी रहे।*
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चुनारा जी और रेनू चुनारा जी और रामलीला कमेटी के संरक्षक दयाल सिंह सोलंकी जी ने सभी को शॉल भेंट कर श्री राम का स्मृति चिह्न भेंट कर सभी को सम्मानित करते हुए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। रामलीला कमेटी बड़ासी ग्रांट ने रामलीला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों का भी धन्यवाद किया।