देहरादून(अंकित तिवारी): सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) देहरादून के छात्रों ने उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। यह महोत्सव परेड ग्राउंड, देहरादून में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित हुआ, जिसमें युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग के तत्वावधान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
सिपेट संस्थान के छात्रों ने इस महोत्सव में मुर्गा झपट और पिट्ठू जैसे परंपरागत खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। खेल प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि अंकित कुमार ने 70 किलो वजन वर्ग में प्रथम स्थान, रजत अधिकारी ने 75 किलो वर्ग में द्वितीय स्थान और विकास कुमार ने 67 किलो वजन वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया। विजेताओं को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र, बैग और आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिपेट के प्रमुख डॉ. पीसी पाड़ी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं, जिससे छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त हो सकें। प्रबंधक (तकनीकी) अभिषेक राजवंश ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में ऐसी गतिविधियों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।