देहरादून(अंकित तिवारी): राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़, संकुल केंद्र बंजारावाला, रायपुर, देहरादून (उत्तराखंड) में कल, 22 नवंबर 2024 को “बाल मेला – बाल शोध – बाल चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, शैक्षिक जागरूकता और संवाद कौशल को बढ़ावा देना है। “निपुण भारत” और समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
मुख्य आकर्षण:
बाल मेला: बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां और खेल
बाल शोध: शैक्षिक परियोजनाओं की प्रस्तुति
बाल चौपाल: बच्चों के विचार-विमर्श और संवाद का मंच
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के शिक्षक और छात्र मिलकर करेंगे। स्थानीय अभिभावकों और समुदाय के लोगों को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद सोलंकी ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास में सहायक होगा और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करेगा।यह बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा।