कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तरायणी संस्था द्वारा एकदिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को करियर निर्माण में सही दिशा प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के सेना में शहीद परिवारों के परिजनों के सम्मान से हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी.एन. खाली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यशाला से छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य के लिए नई प्रेरणा और उड़ान मिलेगी।
करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ. हरीश रतूड़ी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तय करने और उनके लिए योजना बनाने में सहायक होते हैं।
दिल्ली सरकार में पावर कॉरपोरेशन के पूर्व सलाहकार कांति वल्लभ धौलाखंडी ने बताया कि उत्तरायणी संस्था के प्रयासों से श्रीनगर और अल्मोड़ा में सिविल सर्विसेज परीक्षा केंद्र स्थापित हुए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम मिले हैं।
वीर श्रीधर पोखरियाल ने अपने संबोधन में दृढ़ निश्चय और गुरु कृपा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि कला, संगीत, गायन, नृत्य जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने के इच्छुक छात्रों को संस्था हर संभव मदद प्रदान करेगी।
कर्नल डी.एस. बर्तवाल ने छात्रों को देश सेवा के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय करियर काउंसलिंग सेल के सदस्य डॉ. कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. तरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता भुवन नौटियाल और गोविंद सिंह तोपाल सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला ने छात्रों को न केवल करियर के लिए मार्गदर्शन दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित भी किया।