ढालवाला//ऋषिकेश
24 जनवरी 2024 को “संस्कारशाला काव्य मंच” में एक कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीपक प्रज्वलन और शिक्षिका श्रीमती प्रियंका भट्ट द्वारा मां शारदे की सुंदर वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कवि वीरेन्द्र सेमवाल “अनंत” ने अपनी कविताओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति और जीवन दर्शन की ओर लौटने का आग्रह किया वहीं भक्ति भाव प्रधान कवयित्री श्रीमती रश्मि पैन्यूली ने मंच पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी श्री विक्रम सिंह नेगी “कमल” द्वारा अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से समसामयिक विषयों पर सुंदर प्रस्तुति दी गई। बता दें कि संस्कारशाला भारतीय संस्कृति, संस्कारों और सनातन की उन स्वस्थ परंपराओं को पुनः जीवंत और स्थापित करने का प्रयास है जिससे भारतमाता फिर से विश्वगुरु के पद पर अलंकृत हो। इसके तहत “संस्कारशाला काव्य मंच” प्रत्येक माह लेखनी के धनी उन कलमकारों को अवसर प्रदान करता है जो भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का पुनः प्रयास करते हैं। साथ ही “बच्चों की संस्कारशाला” के माध्यम से छोटे छोटे नौनिहालों में संस्कार स्थापित करने का प्रयास करता है।”संस्कारशाला आशा किरण”में माता पिता विहीन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास जैसी समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करता है। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सन्तोष व्यास ने किया इस मौके पर कार्यक्रम में आचार्य सन्तोष व्यास जी श्रीमती प्रियंका भट्ट, श्रीमती रश्मि पैन्यूली, श्री वीरेन्द्र सेमवाल श्री विक्रम सिंह नेगी मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।