कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग, चमोली में राष्ट्रीय संविधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान की महत्ता को रेखांकित करना और छात्रों को इसके प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने संविधान दिवस की शपथ दिलाकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संविधान न केवल हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय जैसे मूल अधिकार प्रदान करता है, बल्कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने का मार्ग भी दिखाता है।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मदन लाल शर्मा ने संविधान को राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए कहा कि यह न केवल अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। डॉ. कीर्तिराम डंगवाल ने संविधान दिवस को लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनः पुष्टि का अवसर बताया। अन्य वक्ताओं, डॉ. कविता पाठक, डॉ. इंद्रेश पांडे, डॉ. हरीश बहुगुणा, और सोहन मुनियाल ने भी संविधान की विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए।
इसके उपरांत महाविद्यालय के सभागार में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अजय और राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सलोनी द्वितीय स्थान पर रहीं, और सुहानी व अंशुल रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें प्राचार्य ने विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती, हिना नौटियाल, डॉ चंद्रमोहन जस्वान, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ. एम. एस. कंडारी, श्रीमती मीना रयाल सहित समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।।
संविधान दिवस का यह आयोजन न केवल छात्रों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराने का अवसर था, बल्कि उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा भी दी।