केरला का महापर्व ओणम बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है इसे केरल का राजकीय त्यौहार भी माना जाता है एवं प्रत्येक वर्ष अगस्त या सितंबर के महीने में मनाया जाता है जो मलयालम कैलेंडर के अनुसार वर्ष का पहला महीना होता है जिसे चिंगम कहा जाता है ओणम का उत्सव 10 दिन तक चलता है माना जाता है कि ओणम शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द श्रवणम से हुई है दक्षिण भारत के थी थिरु का उपयोग भगवान विष्णु से जुड़ी किसी भी चीज के लिए किया जाता है थिरूबुवनम को भगवान विष्णु का नक्षत्र माना जाता है जिसने महान राजा महाबली को अपने पैरों से पाताल में दबाया था राजा महाबली की उदारता के याद में केरल के लोग ओणम का त्यौहार मनाते हैं
