देहरादून, 3 दिसंबर। दून विश्वविद्यालय परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में संपादक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. आनंद सिंह उनियाल को साईं सृजन पटल का नवीनतम अंक (नवंबर 2024) भेंट किया।
इस अवसर पर प्रो. उनियाल ने पत्रिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति के पश्चात प्रो. तलवाड़ द्वारा किया जा रहा यह कार्य उनकी सृजनात्मक सोच और उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनके समर्पण का परिचायक है। उन्होंने कहा, “पत्रिका के माध्यम से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को समाज के सामने लाना एक प्रेरणादायक प्रयास है।”
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधता को संकलित कर प्रस्तुत करने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। संपादक प्रो. तलवाड़, सह-संपादक अंकित तिवारी और उनकी टीम ने इस कार्य में अपनी प्रतिबद्धता और मेहनत से एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
संपादक प्रो. तलवाड़ ने कहा कि पत्रिका को पाठकों से जो स्नेह और प्रोत्साहन मिल रहा है, वह उनकी टीम के उत्साह को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उप निदेशक डॉ. ममता नैथानी भी उपस्थित रहीं।