पौड़ी गढ़वाल:-
4 दिसंबर 2024 राजकीय इंटर कालेज दिउली ब्लॉक यमकेश्वर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत आज छात्र छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ठीक साढ़े नौ बजे विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य श्री एन. के. गौड़ के निर्देशन में यात्रा का प्रारंभ किया गया।कार्यक्रम के प्रभारी डी. एस. रावत के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ 152 छात्र-छात्राओं को स्वर्गाश्रम, गीता भवन, गीता आश्रम, परमार्थ निकेतन, गंगा माता दर्शन आदि दर्शनीय स्थलों पर भ्रमण कराया गया।
गीता-भवन में महाराष्ट्र से आए तेजोमही जी ममता जी के प्रवचन अजपा जप राम-राम का प्रवचन सुना। गंगा किनारे आए कुरुक्षेत्र के एक संत ने अनेक विधाओं से शंख -ध्वनि की और भारत माता की जय का उद्घोष किया। परमार्थ निकेतन में परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद जी महाराज ने पर्यावरण-संरक्षण का सन्देश दिया और विद्यालय परिवार को पांच रुद्राक्ष के पौधे भेट दिए भारतीय संस्कृति और संस्कार के बारे में जानकारी दी
आचार्य सन्तोष व्यास ने स्वामी जी को बताया कि राजकीय इंटर कालेज दिउली संस्कारशाला से आच्छादित है और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण- संवर्धन के लिए कटिबद्ध हैं । परमार्थ निकेतन में ही छात्र- छात्राओं ने घर से टिफिन में लाया भोजन किया और सभी ने मिलकर जलेबी खाई। प्रत्येक स्थान पर बच्चे आपस में और गुरुजनों के साथ मधुर स्मृतियों को कैमरे में कैद कर रहे थे।
बच्चों के साथ रेखदेख में शिक्षक गण शैक्षिक भ्रमण प्रभारी श्री देवराज सिंह रावत, रमेश सिंह कठैत, नागेन्द्र दत्त व्यास,ज्ञान सिंह, हरीश चंद्र इष्टवाल, श्रीमती सुनीता रावत,वी सी पाठक, आचार्य सन्तोष व्यास,उमेद सिंह,श्रीमती निशा काला, श्रीमती मनजीत कौर, जगमाल सिंह कर्णवाल आदि शामिल थे।ढाई बजे लगभग यात्रा का समापन हुआ और बच्चे अपने शिक्षकों के साथ अपने गंतव्य की ओर चल दिए।
विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्री एन के गौड़ एवं भ्रमण प्रभारी डी एस रावत ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों बच्चों को बधाई दी।