नैनीताल(अंकित तिवारी):उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समान अवसर अनुभाग के दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा आज विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में दिव्यांगजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशक प्रो. पी.डी. पंत, जिला सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुश्री पूजा भट्ट, दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल, तथा पैरा खेलों के विजेता भुवन गुणवंत और सुश्री प्रीति गोस्वामी द्वारा किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुएविश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशक प्रो. पी.डी. पंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को अपनी सोच बदलनी होगी, क्योंकि दिव्यांगजन हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने समावेशी समाज के निर्माण हेतु दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान करने और उनके सशक्तिकरण में योगदान देने का आह्वान किया।दिव्यांगजन आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा बना रहे हैं चाहे वह पैरा ओलंपिक का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो या सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित हो। हम सबका यह कर्तव्य होना चाहिए कि हम उनको समान अवसर उपलब्ध करायें और साथ ही हम सब दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में अपना योगदान भी प्रदान करें। जिससे कि हम सब समावेशी समाज का निर्माण कर सकें।
मुख्य अतिथि सुश्री पूजा भट्ट ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी साझा की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता भट्ट ने यूडीआईडी कार्ड और कृत्रिम अंगों से संबंधित सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा विश्वविद्यालय में यूडीआईडी निर्माण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।
साथ ही अनुरोध किया गया की विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी के निर्माण के लिए एक दिन के कैंप के लिए, कोई तिथि निर्धारित करने का प्रस्ताव भी दिया गया। दिव्यांग प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ राजेंद्र कैड़ा द्वारा स्वागत किया गया। दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा सभी दिव्यांगजनों का परिचय देते हुए उनकी उपलब्धियों से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पैरा एथलीट भुवन गुणवंत, रानीखेत निवासी सुश्री प्रीति गोस्वामी, पैरा कार राइडर, पैरा एशियाई चैंपियनशिप वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक विजेता आदित्य गुरुरानी, नेशनल पैरा वेटलिफ्टिंग विजेताओं आभास बोरा व शिवेंद्र धोनी और राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता विजेता सुश्री दिया को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ नागेंद्र गंगोला द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर बालम दफौटी, निर्मला मेहता, भावना धोनी,तरुण नेगी, लक्ष्मी सक्सेना, पूजा शर्मा, बबीता खाती, डॉ मनीष पंत, डॉ घनश्याम जोशी, समेत विश्वविद्यालय परिवार के विभिन्न संकाय सदस्य उपस्थित रहे।