उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

निपुण विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित हुए रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविंद सोलंकी

देहरादून जनपद के पाँच सर्वश्रेष्ठ निपुण विद्यालय -राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटि कनासर, चकराता, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ददौली माटला कालसी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंडितवाड़ी, सहसपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़, रायपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीबीवाला, डोईवाला आदि रहे

देहरादून//रायपुर//रामगढ़

निपुण विद्यालय पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय पहुंचने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं छात्रों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी का स्वागत किया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) उत्तराखण्ड द्वारा निर्धारित मानकों पर जनपद स्तरीय समिति द्वारा प्रत्येक जिले के पाँच सर्वश्रेष्ठ निपुण विद्यालयों का चयन किया गया जिन्हें कल एससीईआरटी सभागार में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के हाथों निपुण विद्यालय पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के नाम यह एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ी है। यह पुरस्कार विद्यालय के शिक्षकों के निरन्तर कठिन परिश्रम और विद्यालय के प्रति समर्पण से ही प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं के शैक्षिक एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में उत्तरोत्तर सुधार के लिये निरन्तर प्रत्यनशील रहते हैं। उन्होंने घर पर अपने बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करने के लिये अभिभावकों तथा विद्यालय व्यवस्था के कार्यों में सहयोग के लिये भोजन माताओं को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यालय की निपुण यात्रा में सहयोग प्रदान करने के लिये डीएलएड प्रशिक्षु नवीन कुमार का भी आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय को सहयोग देने के लिये विभिन्न संस्थाओं को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्षों से लोटस पेटल फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में प्रतिदिन 40 मिनट की ऑनलाइन कक्षा निःशुल्क संचालित की जा रही है जिससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के भाषाई लक्ष्यों को हासिल करने में छात्र-छात्राओं को बहुत मदद मिलती है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, विद्यालय के शिक्षक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल, डी एल एड प्रशिक्षु नवीन कुमार भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा अभिभावक देवेंद्र प्रसाद पैन्यूली, वीरेंद्र, सरोज, आशा देवी समेत अनेकों अभिभावक तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button