ढालवाला//ऋषिकेश
दिनांक 22 दिसंबर 2024 को संस्कारशाला काव्य मंच द्वारा कवि कवियित्रियों साहित्यकारो की संगोष्ठी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज 14 बीघा में संपन्न हुई। सर्वप्रथम देहरादून से आमंत्रित साहित्यकार मुख्य अतिथि के रूप में आसन्न श्रीमती आशा भट्ट जी के सानिध्य में श्री वीरेन्द्र सेमवाल अनंत, श्रीमती सविता रतूड़ी, श्रीमती रश्मि पैन्यूली, श्री विक्रम सिंह नेगी, प्रिया जी, श्रीमती विशम्बरी भट्ट आचार्य सन्तोष व्यास के द्वारा संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं श्रीमती सविता रतूड़ी द्वारा रचित ध्येय गीत के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षिका श्रीमती विशम्बरी भट्ट,प्रिया जी, श्रीमती रश्मि पैन्यूली, वीरेन्द्र सेमवाल”अनंत”विक्रम सिंह नेगी “कमल”द्वारा संस्कारशाला के अनुरूप अपनी सांस्कृतिक विरासत से ओतप्रोत सुंदर काव्य रचनाओं के पाठ के साथ ही मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
आपको बता दें कि संस्कारशाला काव्य मंच राष्ट्रीय स्तर के कवियों कवियित्रियों के साथ ही ऐसे साहित्य सृजक नए नए कवियों को भी उभारने के उद्देश्य से मंच पर अवसर देता है। जिनके पास अनंत ऊर्जा के साथ संभावनाएं हैं। कार्यक्रम का संचालन करने के पश्चात अंत में संस्थापक अध्यक्ष आचार्य सन्तोष व्यास के द्वारा सभी आमंत्रित साहित्यकार विद्वानों का आभार व्यक्त किया गया।