थानों(अंकित तिवारी):नालंदा पुस्तकालय शोध एवं अनुसंधान केंद्र के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मेजर जनरल असीम कोहली (सेवानिवृत्त), मुख्य कार्याधिकारी, फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झंडा हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है और इसे आदरपूर्वक प्रदर्शित करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
मे.ज. कोहली ने लेखक गांव की अद्वितीय सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह स्थान न केवल भारत की परंपरा को संरक्षित कर रहा है, बल्कि साहित्य को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने लेखक गांव की आत्मीयता और उसकी प्राकृतिक सुंदरता को मंत्रमुग्ध करने वाला बताया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों को फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्य प्रेमियों और अतिथियों ने लेखक गांव के इस नए आयाम की सराहना की।