उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह नगर निगम सभागार रुड़की में आयोजित

“हरिद्वार”

उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा तत्वाधान में आज 19 फरवरी 2023 को शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह नगर निगम सभागार रुड़की उत्तराखंड में आयोजित किया गया।

इस शैक्षिक सम्मान समारोह में 22 राज्यों से लगभग 130 शिक्षक- शिक्षिकाओं को टीचर्स आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार ,पर्यावरण संरक्षण, सामाजिकता सुधार ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,संस्कृति प्रसार इत्यादि प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए जाने वाले देशभर के अमूल्य शिक्षकों में से विशिष्ट शिक्षकों का चयन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स व सह संयोजक मोहम्मद इकराम द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर गौरव गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में, राज्य संसाधन केंद्र उत्तराखंड के पूर्व निर्देशक डॉ प्रिया जाडू, एससीईआरटी के सहायक निदेशक कृष्णनंद बिजल्वाण, सह निर्देशक संस्कृत शिक्षा विभाग उत्तराखंड से चंडी प्रसाद घिल्डीयाल ,हस्तिनापुर यूपी के खंड शिक्षा अधिकारी राहुल धामा, मैराज अहमद खंड शिक्षा अधिकारी नारसन ,गलोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉक्टर पंकज मिश्रा, परिमल कुमार निदेशक हरियाणा ,उत्कर्ष महाजन महाराष्ट्र इत्यादि से आमंत्रित हुए।

आज के इस शैक्षिक सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों का सम्मान किया गया तथा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले अध्यापकों द्वारा एक अलग ज्योत जलाई गई। उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल से नंदी बहुगुणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर, विशम्बरीभट्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेमर, सरोज बाला सेमवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैस्यारो, आचार्य संतोष व्यास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्यारा ,तेजोमहि बधानी चंबा, मीना तिवारी चंबा ,शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button