देहरादून//डोईवाला//थानों
नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं को लेकर आज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी से सचिवालय स्थित कार्यालय में मिला। संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने उनको अवगत कराया कि कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से स्थाई निवास बना कर चिकित्सा शिक्षा के 1455 पदों पर आवेदन किया हुआ है; जिसमें कि आजकल अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया गतिमान है और कुछ लोगों का चिकित्सा स्वास्थ्य के 1564 पदों पर चयन भी हो चुका है। लगभग 1500 अभ्यर्थियों द्वारा ज्वाइनिंग भी की जा चुकी है; किंतु शासन को संगठन द्वारा दिए गए पत्र जिसमें कि आठ संदिग्ध अभ्यर्थी थे अभी तक उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कुछ लोगों के फर्जी तरीके से बनाए हुए स्थाई निवास संगठन द्वारा निरस्त करवाए गए हैं; किंतु उन पर कानूनी कार्रवाई होनी आवश्यक है जिससे कि चिकित्सा शिक्षा की चल रही भर्ती में कोई भी फर्जी तरीके से बने हुए स्थाई निवास से चयनित न होने पाए।
आज ज्ञापन देने वालों में संगठन के कार्यकर्ता रवि सिंह, महीपाल सिंह कृषाली, अध्यक्ष मीनाक्षी मंमगाई, प्रियंका सेमवाल, प्रवीन सिंह, मोनिका, शीतल, प्रमोद, खड़क सिंह, शैलेश, अंकित, विकास, अनिल आदि मौजूद रहे।