Uncategorized

एनएसएस इकाई ने नववर्ष पर चलाया स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी):डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने नववर्ष के अवसर पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार से सड़क तक और निकटवर्ती देवतोली क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।

अभियान के दौरान झाड़ियां काटी गईं, पॉलिथीन व अन्य कचरा एकत्रित कर उसे निस्तारित किया गया। साथ ही, स्वयंसेवकों ने स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए उनसे प्लास्टिक कचरे को सार्वजनिक स्थानों या नदी में न फेंकने की अपील की। इसके साथ ही, स्वच्छता के लाभों और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी चर्चा की गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति यह जागरूकता अभियान युवाओं के प्रयासों को नई दिशा देगा।

यह शिविर एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिना नौटियाल और डॉ. चंद्रमोहन जन्स्वान के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालित किया गया। इस अभियान ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी निभाने और दूसरों को प्रेरित करने का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button