डोईवाला//थानों
आज नर्सिंग संगठन उत्तराखंड के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शहीद सैनिक नरपाल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के आयोजन में थानों स्थित इंटर कॉलेज में सम्मिलित हुए।
क्रिकेट मैच का शुभारंभ संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण और संगठन के निवर्तमान सचिव गोविंद सिंह रावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर
श्री बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत हमारे सभी स्कूलों से ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता खेल विभाग द्वारा आयोजित की जा रही हैं और अब हमारे उत्तराखंड में फरवरी माह में राष्ट्रीय खेल महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है जिसमें हमारे प्रदेश को मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्तर पर अपनी नई पीढ़ी को खेल से अधिक से अधिक जोड़ना है जिससे कि हमारे प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के साथ साथ नशे की आदतों से भी दूर रखा जा सकता है। क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने वाली समिति का धन्यवाद किया गया और इसी प्रकार के आयोजन निकट भविष्य में करते रहने का आह्वान सभी ग्रामवासियों से किया गया। आज संगठन के निवर्तमान कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत जी, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना जी, मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह कृषाली, समिति के सदस्य मोहित चौहान, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह, ऋतिक मोहन, कार्तिक सोलंकी, विशाल बडोनी, अभिषेक, अर्पण पंवार, दीपक आदि और सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।