रायपुर//थानों//भोपालपानी
अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण व *प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 21 जनवरी* को शिव मंदिर भोपाल पानी में सुंदरकांड पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी *जिला पंचायत सदस्य 24 द्रोण – द्वारा श्री अश्वनी बहुगुणा जी के द्वारा दी गई। श्री अश्वनी बहुगुणा जी ने बताया कि शिव मंदिर भोपाल पानी में 21 जनवरी* को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। 11 बजे से 12 बजे तक *जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी अपनी प्रस्तुति देंगे ; साथ ही अन्य कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।* दोपहर 1 बजे मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्री बहुगुणा जी ने इस कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में *सुंदरकांड पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम* में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है। *ग्राम प्रधान भोपाल पानी श्रीमती उषा सोलंकी, ग्राम प्रधान बड़ासी श्री नितिन रावत जी ग्राम प्रधान सौड़ा सरोली प्रवेश कुमेड़ी जी* सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी क्षेत्रवासियों से इस पुनीत पर्व पर कार्यक्रम में उपस्थित होने का जनता से आग्रह किया है।