कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में 16 से 31 मार्च 2025 तक चल रहे नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को इस अभियान से जोड़ना था।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में शालिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रीति को द्वितीय और मीनाक्षी कंडवाल को तृतीय स्थान मिला। विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया और उनके द्वारा दिए गए स्लोगन की सराहना की गई।
इस अवसर पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. हरीश बहुगुणा, डॉ. मदन शर्मा सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत आगामी दिनों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और स्वच्छता अभियानों का आयोजन किया जाएगा ।