डोईवाला(अंकित तिवारी): स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लेखक गांव, थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत’ विषय पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता, स्वास्थ्य और विरासत संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत पहाड़ी पैडलर्स समूह द्वारा 100 सदस्यीय साइक्लिंग दल के माध्यम से होगी, जो महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से लेखक गांव, थानों तक साइकिलिंग करते हुए स्वच्छता और समृद्धि का संदेश फैलाएंगे। साथ ही, ऋषिकेश फोटोग्राफी क्लब के तत्वावधान में प्रख्यात विरासत विशेषज्ञ लोकेश ओहरी के नेतृत्व में ‘हेरिटेज फोटो वॉक’ और ‘समृद्ध विरासत, समृद्ध भारत’ पर व्याख्यान आयोजित किया जाएगा।
लेखक गांव में सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा डॉ. विपिन भट्ट के निर्देशन में योगाभ्यास सत्र आयोजित होगा, जिसमें समाज को स्वस्थ और निरोगी बनाए रखने का संदेश दिया जाएगा।
इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों से 500 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं युवा प्रतिभाग करेंगे। मुख्य अतिथियों में उच्च शिक्षा निदेशक (से.नि.) डॉ. सविता मोहन, लोकेश ओहरी, विदुषी निशंक, डॉ. सर्वेश उनियाल और स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव सहित अनेक शिक्षाविद और विशेषज्ञ शामिल होंगे।
कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके समृद्ध भारत के सपने को साकार करने का प्रयास किया जाएगा।