रानीपोखरी(अंकित तिवारी): पुन्नीवाला फलसुवा स्थित श्री माँ सुरकण्डा देवी मंदिर में जारी पाँच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रविवार को दूसरे दिन अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। भक्तों की भारी उपस्थिति और भक्ति भाव के साथ महोत्सव के दूसरे दिन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत जलाधिवास और अग्नि स्थापना की विधियां पूरी की गईं।
बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंदिर समिति के आयोजकों ने जानकारी दी कि पाँच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में तीसरे दिन यज्ञ और अन्नाधिवास की विशेष पूजा संपन्न होगी।
आयोजकों ने बताया कि प्राचीन परंपराओं के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन देव प्रतिमाओं का जलाधिवास किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत प्रतिमाओं को जल से भरे विशाल पात्रों में शयन कराया जाता है। दूसरे दिन प्रतिमाओं को गेहूं, धान आदि अन्न के भंडार में रखकर अन्नाधिवास किया जाता है।
इस महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तों का उत्साह और धार्मिक अनुष्ठानों का पवित्र माहौल सभी को अभिभूत कर रहा है। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विशेष यज्ञ और अन्य कार्यक्रमों के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटने की संभावना है।