आज रायपुर ब्लॉक के विद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता में श्रीमती सुमंगला पोखरियाल जी के विद्यालय गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज ने फर्स्ट और सरदार रविंदर सिंह सैनी के विद्यालय गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बड़ासी ने सेकंड एवं श्री विनय मोहन राणा जी के विद्यालय गवर्नमेंट इंटर कॉलेज सोडा सरोली ने थर्ड पोजीशन प्राप्त की।राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी के छात्र हिमांशु मनवाल ने आज 400 मीटर मैं प्रथम अंशिका सोलंकी ने भाला फेंक में प्रथम एवं निधि राणा ने दितीय अभिषेक मनवाल ने भला फेक में तृतीय स्थान शिवांश भारती ने भाला फेंक मैं प्रथम सुगंध भारती एवं मोनिका सोलंकी ने अपने अपने ग्रुप में डिस्कस थ्रो में प्रथम एवं राजकीय इंटर कॉलेज बड़ा सी के अनेकों प्रतिभागियों ने सभी वर्गों में स्थान प्राप्त कर रायपुर ब्लॉक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं विकास खंड रायपुर के शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी।