देहरादून//हरिद्वार
जनपद टिहरी के दो व्यायाम शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के निर्णायक के रूप में हुआ है। *कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज खोला कडकोट से श्री सतीश बलूनी एवं चंबा ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाखचौरा से श्री मनोज नेगी को 38 वें राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी के तकनीकी अधिकारी के रूप में चुना गया है।* यह दोनों शिक्षक 14 फरवरी तक हरिद्वार में कबड्डी पैनल के हिस्सा रहेंगे।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी *टिहरी के अध्यक्ष श्री दिलबर सिंह रावत एवं मंत्री डॉ.बुद्धि प्रसाद भट्ट* एवं समस्त कार्यकारिणी ने दोनों शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह राजकीय शिक्षकों के लिए गर्व का विषय है राष्ट्रीय स्तर पर निर्णायक के रूप में हमारे दो साथियों का चयन हुआ है। *श्री मनोज नेगी राजकीय शिक्षक संघ के सक्रिय सदस्य है। तथा श्री सतीश बलूनी राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा कीर्ति नगर के अध्यक्ष हैं।* संगठन में भी आप दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। समस्त राजकीय शिक्षकों की ओर से इन दोनों साथियों को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।