उत्तराखंडयूथशिक्षा

कार्यशाला में गणित और क्वांटम मैकेनिक्स के समन्वय पर संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. ए. एस. उनियाल का रोचक व्याख्यान

हल्द्वानी(अंकित तिवारी): एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) में गणित और भौतिक विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला “बेसिक कॉन्सेप्ट ऑफ मैथमेटिक्स एंड रिसेंट ट्रेंड्स इन क्वांटम मैकेनिक्स” के तीसरे दिन, 22 जनवरी 2025 को विभिन्न तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को विषय की गहराई से अवगत कराया।

कार्यशाला का प्रथम सत्र प्रो. नरेंद्र कुमार सिजवाली ने लिया, जिसमें उन्होंने “तोपोलॉजिकल स्ट्रक्चर, फंक्शन ग्रुप थिअरी और मैपिंग” पर व्याख्यान देते हुए गणित के जटिल सिद्धांतों को सरल भाषा में समझाया।

द्वितीय सत्र में प्रो. डी. के. उप्रेती ने “एंगुलर मोमेंटम अलजेब्रा” से न्यूट्रिनो फिजिक्स और क्वांटम मैकेनिक्स के सिद्धांतों तक की यात्रा को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में शोध और नवाचार की संभावनाओं पर प्रेरित किया।

संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. ए. एस. उनियाल
संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. ए. एस. उनियाल

तृतीय सत्र में भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. चारु चंद्र ढोंडियाल ने “साडेंजर इक्वेशन” की सहायता से माइक्रोस्कोपिक कणों के मैकेनिक्स को समझने की विधियों पर चर्चा की और छात्रों को क्वांटम मैकेनिक्स के व्यावहारिक पक्ष से परिचित कराया।

चतुर्थ सत्र में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. ए. एस. उनियाल ने गणित और क्वांटम मैकेनिक्स के दैनिक जीवन में उपयोग और प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्रों को गणित और भौतिकी के माध्यम से जीवन की समस्याओं को हल करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. उनियाल ने विषय को रोचक और प्रासंगिक उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किया, जिससे छात्र-छात्राओं को विषय की गहनता को समझने में आसानी हुई।

कार्यशाला का सफल आयोजन छात्र-छात्राओं को गणित और क्वांटम मैकेनिक्स के बुनियादी और आधुनिक पहलुओं से जोड़ने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button