कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): कर्णप्रयाग महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) की दो स्वयंसेवी छात्राएं अस्मिता रावत और निधि का चयन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 5 फरवरी से 11 फरवरी तक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली (पंजाब) में आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में उत्तराखंड से कुल 20 स्वयंसेवियों को चुना गया है, जिनमें महाविद्यालय की बी.कॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं अस्मिता रावत और निधि भी शामिल हैं। दोनों छात्राएं मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गईं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारी छात्राएं राष्ट्रीय स्तर के शिविर में प्रतिभाग कर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. चंद्रावती टम्टा और डॉ. चंद्र मोहन जन्स्वान ने बताया कि इस शिविर में छात्राओं को विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह अनुभव उनके व्यक्तिगत विकास में सहायक होगा और राज्य व महाविद्यालय का नाम रोशन करेगा।
रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी सुश्री हिना नौटियाल ने कहा कि दोनों छात्राएं अनुशासित हैं और पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं। उनके चयन से महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।