देहरादून
धाद संस्था देहरादून द्वारा चरण पादुका गोथल समिति एवं एन. ई. एच. के सहयोग से गोपेश्वर के विभिन्न स्कूलों में उक्त प्रतियोगिता कराई गई;
जिसमें श्री रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से उत्कृष्ट कविता के लिए कक्षा आठवीं के छात्र कार्तिक तिवारी एवं गंगोल गांव प्राथमिक विद्यालय से कक्षा चार के छात्र अमन उत्कृष्ट चित्रकला के लिए एवं सरस्वती शिशु मंदिर नेग्वाड से श्रेष्ठ चित्रकला में कक्षा आठवीं के छात्र आदर्श एवं कक्षा तीन की छात्रा हिमानी और कविता, कक्षा 6 का छात्र साहिल और कहानी लेखन में कक्षा 6 के छात्र अयान को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी दी गई।
इस अवसर पर पर्यावरण विद् श्री सुधीर तिवारी जी, चरण पादुका गोथल समिति की सदस्य श्रीमती संगीता देवी, गंगोल गांव से समाजसेवी एवं वरिष्ठ कलाकार श्री कुलदीप करासी जी, प्रधानाचार्य श्री डबल सिंह नेगी जी, अध्यापक श्री उमेश चंद्र थपलियाल जी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।